PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही 20वीं किस्त जारी होने की संभावना है। किस्त जारी होने के पहले अपनी ओर से यह काम जरूरी करें जिससे आपकी इंस्टॉलमेंट ना रुके।
हमारे देश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर! प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त जल्द ही आने की आशंका है आपको बता दें कि पिछली बार 19वीं किस्त फरवरी 2025 में आई थी और अब ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि अगली किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो अब योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में बिना किसी उलझन के यह किस्त आए तो जरूर करें यह काम.
जमीन का सत्यापन जरूरी
सरकार की तरफ से अब कोशिश की जा रही है कि इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिले जो इसके हकदार है इसके लिए भू सत्यापन यानी जमीन के कागजों की जांच जरूरी है किसानों को अपने लेखपाल या कृषि अधिकारी से बात करके अपने जमीन के रिकॉर्ड में अगर कोई गड़बड़ी है तो सही समय पर ठीक करवाना है.
e-KYC जरूर कराएं
पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत e-KYC करवाना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है तो आपकी किस्त रुक सकती है .
e-KYC कैसे करें
आपकी E-KYC pmkisan.gov.in पोर्टल पर या मोबाइल ऐप पर जाकर OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं जिन किसान भाइयों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है वह सीएससी सेंटर(CSC CENTRE) जाकर भी यहां काम करवा सकते हैं.

एक्टिव खाता होना है जरूरी
आप अपने बैंक में जाकर एक बार यह सुनिश्चित कर ले की आपका खाता चालू है कि नहीं अगर किसी कारण वर्ष वहां बंद हो गया है या फ्रिज हो गया है तो किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले ₹2000 का ट्रांजैक्शन आपके खाते में नहीं हो पाएगा.
Farmer registry में रजिस्ट्रेशन अब हुआ अनिवार्य
सरकार ने अब से अनिवार्य कर दिया है कि बिना फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन किए बिना किसी भी किसान को लाभ नहीं मिलेगा किसान यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज हो इसके लिए आप Farmer registry app या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर(csc centre) जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.
कैसे चेक करें आपका नाम सूची में है या नहीं
सूची में अपना नाम देखने के लिए आप आप pmkisan.gov.in पर जाकर Beneficiary status में या बेनिफिशियरी लिस्ट में जाकर अपने राज्य जिले और अपना गांव का नाम डालकर आपका नाम चेक कर सकते हैं.


PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप नए किसान हैं या अभी तक आपने पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं उठाया है और आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले pmkisan.gov.in पोर्टल पर आकर खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जैसे ही आप पोर्टल पर आएंगे सीधे हाथ की तरफ आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा उसे ऑप्शन पर जाकर आप अपनी जानकारी फील कर सकते हैं इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए फोटो के निर्देशों का पालन करें


अगर ऊपर दी गई जानकारी का आप पूरी तरह से पालन करते हैं तो यह सुनिश्चित है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो ₹2000 आपके खाते में आते हैं वह नहीं रुकेंगे.
सरकारी योजनाओं से जुड़ी और अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल(Whatsapp Channel) को फॉलो करें