---Advertisement---

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

By: Rishabh Maheshwari

On: Saturday, June 14, 2025 11:39 AM

sa vs aus
Google News
Follow Us
---Advertisement---

इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले जा रहा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(ICC WTC) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने दी ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात।

sa vs aus: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मिला तीसरा नया चैंपियन साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के तीसरे संस्करण को अपने नाम किया इसके पहले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इस ख़िताब को जीत चुके हैं। यहां पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है

मैच की बात की जाये तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 10 विकेट गंवाकर 212 रन बनाएं. वही साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा(Rabada) ने पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन वेबस्टर 72 और स्टीव स्मिथ(Steve smith)66 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग में 138 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेट कमीन्स ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

पहली इनिंग में बढ़त मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की पारी को साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने धराशायी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर साउथ आर्फ़्रिका के आगे टिक ना सका। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में मात्र 207 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा रन उनके तेज बॉलर मिचेल स्टार्क(starc) ने बनाएं उन्होंने 136 गेंद खेलते हुए 58 रन बनाएं, वहीं रबाडा ने साउथ अफ्रीका की ओर से 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां मुकाबला 6 विकेट से जीता। इस पारी के हीरो रहे एडम मकरम(Adam Makram) ने शतक लगाते हुए 207 गेंदों पर 136 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। K. Verreynne और D.Bedingham ने नाबाद रहते हुए साउथ अफ़्रीका को जीत दिलायी।

यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हारने के लिए बहुत ट्रोल किया जाता है। पिछले वर्ल्ड T20 में भारत से जीता हुआ मैच हारने के बाद उन्हें बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। मगर ऑस्ट्रेलिया से यह जीत साउथ अफ्रीका को एक मोटिवेशन देगी जिससे वहां आने वाले आईसीसी ट्रॉफीज में अपना अच्छा प्रदर्शन कर पाए।

Rishabh Maheshwari

IT engineer by profession, storyteller by passion. My love for travel grew during UPSC prep, diving into India’s geography and history. Now, I explore hidden gems and simplify travel with tech-savvy, practical guides—blending wanderlust with insights. Join me in discovering India, one story and itinerary at a time.
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment