अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की flight AI171 गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हो गई इस फ्लाइट में 272 यात्री थे सवार।
Air India flight Crash: गुजरात से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट संख्या Air India AI171 जो की अहमदाबाद से लंदन के गेटवेक एयरपोर्ट पर जा रही थी आज 12 जून 2025 को अहमदाबाद के रियासी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई विमान में कुल 242 यात्री थे.
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जानकारी ली।उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इस जानकारी की पुष्टि की।
एयर इंडिया का बयान एयर इंडिया के ऑफिशियल ने जानकारी देते हुए कहा कि Flight AI171 जो अहमदाबाद से लंदन गेट वीक के लिए उड़ान भर रही थी वह दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस समय हम सभी विवरण जुटा रहे हैं और जल्दी आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
NDRF ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है गांधीनगर से 30 लोगों वाली तीन टीम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है जबकि बड़ोदरा से भी तीन अतिरिक्त टीम में भेजी जा रही है फिलहाल दुर्घटना में घायल हुए लोगों की संख्या सामने नहीं आई है। राहत और बच्चे बचाव अभियान तेजी से चल रहा है, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है एयर इंडिया एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और यात्रियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है .
आपको बता दें कि एयर इंडिया जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी उसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे.
Keyword: ahmedabad plane crash, Vijay Rupani, Meghaninagar Ahmedabad